इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्र कांत पाटिल ने कहा की महाराष्ट्र सरकार तकनीकी रूप से अल्पमत में है,लेकिन व्यावहारिक रूप से सरकार को अल्पमत में आने में कुछ समय लगेगा। अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करे। 18 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होगा और फिर हम इस पर गौर करेंग.
आगे उन्होंने कहा की राज्यसभा और MLC चुनावों के लिए BJP को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। हमारी जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे और 35 विधायक जा चुके हैं.
आज ही महाराष्ट्र विधान परिषद् चुनाव के नतीजे आए है इसमें भाजपा को सबसे जायदा पांच सीटे मिली है.