India News (इंडिया न्यूज), Keshav Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में BJP के हार की बाद से प्रदेश में अंतर कलह की खबरे सामने आ रही है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सोमवार (29 जुलाई) को लखनऊ में हुई। इस बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए और इस दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम अति आत्मविश्वास के कारण यूपी में हारे।
ऐसा लग रहा है कि कुछ बदलने वाला है-केशव प्रसाद मौर्य
यूपी भाजपा की पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में केशव मौर्य ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में बड़ी संख्या में मीडिया आया है, ऐसा लग रहा है कि है कुछ करवट बदलने वाला है। मीडिया में भी कई फेंकू लोग हैं। मीडिया में क्या चल रहा है, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इस पर ज्यादा ध्यान न दें, बल्कि सतर्क रहें और जवाब दें।
सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो डालने से कुछ नहीं होगा-केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो डालने से कुछ नहीं होगा। हमें अखिलेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देना होगा। सरकार चुनाव नहीं लड़ती बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है और पार्टी जीतती है। सपा में अभी और भगदड़ मचने वाली है।
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा था। अब पार्टी अपनी गलतियों पर काम कर रही है और उन्हें सुधारने का प्रयास भी कर रही है, जिसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर बैठकें कर रही है।
पिछड़े-दलित वोट बैंक को लुभाने की कोशिश
आगामी दिनों में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा ने इस बैठक में पिछड़ों को लुभाने की रणनीति पर मंथन किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप समेत प्रदेश के अन्य वरिष्ठ पिछड़ा वर्ग के नेता शामिल हुए।