इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया,गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उस दावे पर यूपीए सरकार पर निशान साधा जिसमे नुसरत ने कहा था की पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन्हें पांच बार आमंत्रण देकर भारत बुलाया था और इस दौरान उसने भारत की जासूसी की और जानकारी पाकिस्तान की सेना दो दी,मिर्चा ने कहा था की वह 2005 -2011 के बीज पांच बार भारत आया उसने भारत की 29 में से 15 राज्यों की यात्रा भी की जिसमे भारत के प्रमुख शहर शामिल है,उसने कहा की तब भारत में लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर 56 सांसदों से उसकी दोस्ती थी.
गौरव भाटिया ने कहा की नुसरत मिर्जा साक्षात्कार में कहता है कि जब मैं भारत के दौरे पर था तब तत्कालीन उपराष्ट्रपति मुझे भारत बुलाते हैं,हमारी बातचीत में जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती हैपाकिस्तान पत्रकार बताता है कि अति संवेदनशील और गोपनीय जानकारी एक बार नहीं बल्कि पांच बार साझा की गई,उसने ये जानकारी हामिद अंसारी जी से ली और इस जानकारी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया,पाकिस्तान पत्रकार का साक्षात्कार बता रहा है कि भारत को कमजोर करने के लिए आईएसआई जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है,इस जानकारको उसके साथ साझा किया गया.
आगे गौरव भाटिया ने कहा की देश की जनता ये पूछना चाहती है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए क्या कांग्रेस की सरकार रही उसकी ये नीति थी? कांग्रेस देश की अति गोपनीय चीजों को दूसरे देश से साझा कर रही थी, जिसका वो आतंकवाद के लिए इस्तेमाल कर रहे थे,इसीलिए देश की जनता आज व्यथित है।एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की अखंडता को मजबूत कर रहे हैं, आतंकवाद को देश से खत्म करने का हमारा संकल्प है,दूसरी तरफ कांग्रेस पाटी की सोच देश को कमजोर करने की रही है.
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…