India News (इंडिया न्यूज), Sanjay dutt: प्रोड्यूसर सुनिल द्त और नरगीस द्त के बेटे संजय द्त का खून पीने से मर जाते थे मच्छर। मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस के एक्टर संजय द्त ने काफी मुशकिलों का सामना किया हैं। उनकी जिंदगी अन्य स्टार किड्स की तरह आरामदायक एंव खुशहाल नहीं बीती बल्कि उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

.आखिर क्यों संजय द्त का खून पीते ही मच्छर मर जाते थे?
.संजय द्त का खून जहर बनने के की वजह

 रेणुका स्वामी हत्याकांड में ‘सबूत नष्ट करने’ के लिए 40 लाख रुपये लिए थे उधार, दर्शन का कबूलनामा! -IndiaNews

आखिर क्यों संजय द्त का खून पीते ही मच्छर मर जाते थे?

संजय द्त ने एक रियलिटी शो में बताया की एक वक्त पर उनके खून जहर बन चुका था की उन्हें जब मच्छर काटते थे तब उनका खून पीते ही मच्छर गिर जाता था। मच्छर पंख हिलाकर उड़ने की कोशिश करता था लेकिन वह उड़ नहीं पाता था।

NEET Scam: 1563 बच्चे कल देंगे नीट के री-एग्जाम, सात केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षाएं-Indianews

खून जहर बनने की वजह

पूरी दुनिया इस बात से अवगत हैं की संजय द्त को ड्रग्स लेने की आदत थी ऐसा कोई ड्रग नहीं था जो संजय द्त ना लिया हो इसी वजह से संजय द्त पुरे दिन रात नशे में धुत रहते थे उनकी इस आदत से ड्रग्स के ओवरडोज से उनका खून जहर बन गया था। 1983 में संजय द्त को मुबंई ब्लास्ट केस की वजह से जेल जाना पड़ा था।

उन्होनें रियलिटी शो के आखिर में यंग लोगो को एक सलहा दी की वह सब लोग नशे से दूर रहे संजय ने आगे कहा की जो नशा काम में और अपने परिवार के साथ है वह कहीं नहीं है।