इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बी टाउन के माचोमैन बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘बरसात’ से की थी, जिसे दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के बाद अभिनेता ने ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’ और ‘रेस 3’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। वहीं बता दें कि फिल्मों अलावा अभिनेता का जलवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल रहा है।
बॉबी देओल को आखिरी बार प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम’ में देखा गया। इस सीरीज के तीन पार्ट रिलीज हो गए हैं और दर्शकों ‘आश्रम 4’ का बेताबी से इंतजार हैं। इसके अलावा बॉबी देओल बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट कर रहे हैं। अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने बॉबी देओल के नए प्रोजेक्ट की एक झलक साझा की है।
निर्माता कुणाल कोहली ने नई फिल्म की घोषणा की
आपको बता दें बॉबी देओल अपने नए प्रोजेक्ट ‘श्लोक- द देसी शरलॉक’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुधवार को फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने नई फिल्म की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम इस नए प्रोजेक्ट की एक झलक भी साझा की। इस नए प्रोजेक्ट में बॉबी देओल के अपोजिट अनन्या बिड़ला दिखाई देंगी।
अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट नीरजा बिड़ला की बेटी हैं। कुणाल कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज से मेरी अगली फिल्म शुरू हो रही है। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नम्रता मल्ला ने बिकिनी पहन दिखाए बोल्ड डांस मूव्स, वीडियो देख छूटे फैंस के पसीने
ये भी पढ़े : अल्लू अर्जुन बेटी को गोद में लिए गणेश विसर्जन करने पहुंचे, वायरल हुई तस्वीरें
ये भी पढ़े : ब्लू बिकिनी टॉप और स्कर्ट में न्नुसरत जहां ने दिखाई दिलकश अदाएं, फैंस के छूटे पसीने
ये भी पढ़े : फिल्म गुडबॉय का ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल फैमिली एंटरटेनर मूड में नजर आए अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज