इंडिया न्यूज, मुम्बई
Surrogate Advertisement : बालीवुड अभिनेताओं ने पान मसालों और इसी प्रकार के उत्पादों के विज्ञापन से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। लंबे समय से पान मसाले और पेप्सी के अंबेस्डर बने अमिताभ बच्चन भी इसी लाइन में आ गए हैं। हाल ही में एक पान मसाले के विज्ञापन से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (बिग बी) अलग हो गए और अनुबंध के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए।
इस विज्ञापन की वजह से उनके प्रशंसकों में भी नाराजगी थी, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा। हालांकि, विज्ञापन अनुबंध से अलग होने के बाद उनकी तारीफों के पुल भी बांधे गए। कहा गया कि यह सरोगेट विज्ञापन था। आइए, जानते हैं कि ये सरोगेट विज्ञापन आखिर होता क्या है।
भारत सरकार ने कई वस्तुओं के विज्ञापनों पर पाबंदी लगाई हुई है। इनमें, तंबाकू उत्पाद जैसे गुटखा, सिगरेट आदि और मदिरा के विभिन्न रूप शामिल हैं। पूर्व राज्य सभा सांसद और मीडिया के जाने-माने नाम प्रीतिश नंदी कहते हैं कि शराब बनाने वाली कंपनियां हों या गुटखा बनाने वाली या फिर सिगरेट बनाने वाली, ये सब कानूनी रूप से सीधे तौर पर अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं कर सकतीं।
उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि मान लीजिए कोई शराब बनाने वाली कंपनी है, वह उसी शराब के नाम से पानी मार्केट में बेचने लगती है और उसका विज्ञापन करती है। अब, इस मामले में कंपनी शराब का नहीं बल्कि पानी का विज्ञापन कर रही है लेकिन इससे उसके शराब का विज्ञापन भी हो रहा है क्योंकि नाम समान है। ऐसे ही विज्ञापन को सरोगेट विज्ञापन कहते हैं।
विशेषज्ञ ने बताया कि सरोगेट विज्ञापन के नियम वैसे तो सख्त हैं लेकिन अगर कोई कंपनी ऐसा विज्ञापन देती है तो इसे रोकने का कोई नियम भी नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब, सिगरेट और गुटखा बनाने वाली कंपनियां ब्रांड से मिलते-जुलते नाम से बॉटल्ड वाटर, अगरबत्ती, इलायची या फिर कपड़े बनाती है।
विज्ञापन भी ये इन्हीं प्रोडक्ट्स का करती हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक सिगरेट बनाने वाली कंपनी टी-शर्ट्स और अपने गारमेंट्स का विज्ञापन करती है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से उनके मूल प्रोडक्ट सिगरेट का ही पमोशन होता है। कितनी जगहों पर आपने उस ब्रांड के कपड़े बिकते देखें हैं, जबकि उसी कंपनी का सिगरेट आपको हर जगह मिल जाएगा।
किसी भी सेलिब्रिटी को ऐसे प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में नहीं आना चाहिए जिनके प्रोडक्ट पैकेट या विज्ञापनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी कानूनी तौर पर जरूरी है। आपको बता दें कि हाल ही में इसके दिशानिर्देश और सख्त बना दिए हैं।
आपका बता दें कि अमिताभ बच्चन इससे पहले पेप्सी का विज्ञापन नैतिक आधार पर छोड़ चुके हैं। कई और सेलिब्रिटीज ने भारी भरकम आफर्स के बावजूद, फेयरनेस क्रीम के साथ अपना नाम जोड़ना उचित नहीं समझा। इनमें प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट और अभय देओल का नाम शामिल है।
(Surrogate Advertisement)
Read Also : Bombay Times Fashion Week लहंगे में दिखा Hina Khan का स्टनिंग लुक
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि वह…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Gram Luxury Tent: दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजन…
Manipur New Governor: मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…