इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Rekha) 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में जन्मीं रेखा का बचपन भले ही संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर 190 से ज्यादा फिल्मों में काम कर रेखा ने फिल्मी दुनिया पर दशकों तक राज किया हैं। रेखा आज भले ही फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन वो अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। बात करें रेखा के आखिरी फिल्म की तो 2018 मे रेखा यमला पगला दीवाना फिल्म के एक गाने मे आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखी दी थी।
जिसके बाद से रेखा ने फिल्मों और लाइमलाइट से दूरी बना ली लेकिन, क्या आप जानते हैं कि महारानी जैसी जिंदगी जी रही रेखा फिल्मी दुनिया को बॉय बॉय बोलने के बाद भी कैसे अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन करती हैं? आइये आज हम आपको इस आर्टिकल में रेखा के लग्जरी लाइफ के बारे में बताते हैं।
दरअसल, Networthtomb.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा के पास 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 अरब रुपये हैं, इसके साथ ही रेखा के पास मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड में और हैदराबाद में कई सारी प्रॉपर्टी हैं। इसके साथ ही उनके पास कई महंगी गाड़ियों, चमचमाती साड़ियाों के साथ ही ढेर सारी ज्वैलरी का कलेक्शन है,जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। इसके साथ ही रेखा कमाई के लिए कई ब्रांड प्रमोशन भी करती रहती हैं।
Also Read: पीएम मोदी ने संसद में की पठान की तारीफ,जिसे सुन झूम उठे शाहरुख फैन