India News (इंडिया न्यूज), Bollywood Director Affair With Actress: बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे तो आम है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के डायरेक्टर अपनी ही फिल्म की हसीनाओं पर दिल दे बैठते हैं। आज हम आपको ऐसे ही डायरेक्टर के बारे में बताएंगे। जिनका अपनी फिल्म की हीरोइनों के साथ अफेयर रहा था। कई डायरेक्टर तो शादी शुदा होने के बावजूद भी इन खूबसूरत हसीनाओं के प्यार में पागल हो जाते थे। बॉलीवुड के कई मशहूर डायरेक्टर्स का अपनी फिल्मों की हसीनाओं के साथ अफेयर रहा है। इस लिस्ट में रोहित शेट्टी, राम गोपाल वर्मा, साजिद खान, अनुराग कश्यप, विक्रम भट्ट , लव रंजन और अनुभव सिन्हा का नाम आता है। 

इस अभिनेत्री के लिए घर छोड़ने को तैयार हो गए थे रोहित शेट्टी

अपनी फिल्मों में मजेदार एक्शन सीक्वेंस को लेकर पहचाने जाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी एक हसीना के प्यार में पर गए थे।  एक रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। प्राची देसाई और रोहित शेट्टी के अफेयर की खबरों की वजह से डायरेक्टर का घर टूटने वाला था।  लेकिन उनका घर टूटते-टूटते बचा।

तेरे बाप का है क्या? ऑटो ड्राइवर ने लड़की के साथ की भद्दी हरकत फिर मारा थप्पड़, वीडियो देखकर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे गुस्सा

शादीशुदा होकर भी लगाया दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा के बीच अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रही थीं। राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है। इसके अलावा एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान का अफेयर सबके सामने आया था। दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया था। लेकिन अफेयर के कुछ समय बाद साजिद खान और जैकलीन फर्नांडीज अलग हो गए थे। मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट को एक्ट्रेस अमीषा पटेल से प्यार हो गया था। इन दोनों के अफेयर को लेकर बी टाउन में खूब चर्चा हुई थी। 

नुसरत भरूचा और लव रंजन के अफेयर को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आती रहीं। लेकिन जब लव रंजन ने किसी और से शादी कर ली तो अफेयर की खबरों पर विराम लग गया। फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी का नाम भी एक साथ जुड़ा। लेकिन एक्ट्रेस ने अफेयर की खबरों को नकार दिया।  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अनुभव का नाम शिल्पा से जुड़ा तब वो शादीशुदा थे। 

पति ने पत्नी को सिरप में पिलाया जहर, तड़पती रही महिला फिर …