India News (इंडिया न्यूज़), Vashu Bhagnani Claims On Netflix: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में वासु भगनानी ने बॉलीवुड डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। इससे पहले अली अब्बास जफ़र ने वासु भगनानी पर फीस न देने का आरोप लगाया था। अब वासु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर करोड़ों रुपये का भुगतान ना करने का आरोप लगाया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि वासु भगनानी बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी के पिता हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वासु ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनके 47.37 करोड़ रुपये अदा नहीं किए हैं। वासु के आरोपों पर अब नेटफ्लिक्स का भी जवाब सामने आ गया है।
फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के पैसों को लेकर लगाए गए आरोपों को नेटफ्लिक्स ने सिरे से खारिज कर दिया है। नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वासु के आरोप पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि उल्टा पूजा एंटरटेनमेंट से नेटफ्लिक्स को पैसे लेने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट वासु की कंपनी है।
कैलिफोर्निया के सांता मारिया में कोर्टहाउस में हुआ विस्फोट, एक संदिग्ध गिरफ्तार
वासु भगनानी के कथित तौर पर पैसों की धोखाधड़ी के आरोपों पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्शन ले लिया है। EOW ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दरअसल पूरा मामला वासु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस की गई तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से जुड़ा है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।
विनेश फोगाट को NADA ने नोटिस भेजकर 14 दिनों के अंदर मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला?
वासु ने आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीनों फिल्मों के राइट्स को लेकर साजिश रची थी। साथ ही दावा किया कि नेटफ्लिक्स द्वारा इन फिल्मों के एसवीओडी राइट्स खरीदने के बावजूद 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स भी वासु पर पैसे ना देने का आरोप लगा रही है। फिलहाल EOW इस मामले की जांच कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…
Worst Foods for Breakfast: नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी खाना माना जाता है। रातभर सोने…
शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…
Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…
सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना किसी भी खिलाड़ी के…
इस हादसे के पीछे का कारण तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच…