Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई है। यह हड़कंप उस वक्त मची जब मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। आपको बता दें कि आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर उस विमान को तकरीबन साढ़े तीन बजे लैंड करवाया गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को जल्दी उतारा गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फोन पर मिली बम की सूचना
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात मास्को से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की फोन पर सूचना मिली। जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली में लैंड कराया गया। फ्लाइट की जांच की जा रही है। बता दें कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
विमान की हो रही सघन तलाशी
कहा जा रहा है कि मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या SU 232 में बम की सूचना मिलने के कारण चारों तरफ हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट से 386 यात्रियों और 16 क्रू मेंबर्स को उतारा गया। फिलहाल, विमान की सघन तलाशी की जा रही है।
Also Read: ज्ञानवापी मामले में आज होगी बड़ी सुनवाई, वाराणसी कोर्ट सुनाएगी कार्बन डेटिंग पर अपना फैसला