इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Bombay Times Fashion Week :बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह अपने अभिनय के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। अब ऐसा ही कुछ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान हुआ, जब रकुल ने आॅफ व्हाइट कलर के लहंगे में फैशन वीक की शान बढ़ा दी। दरअसल, पहले रकुल ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया और फिर जोरदार ठुमके लगाकर खूब रंग जमाया।
रकुल प्रीत सिंह का बॉम्बे टाइम्स फैशन में वीक ऐसा था लुक
बता दें कि रेड एंब्रॉयडरी वाले इस लहंगे में अदाकारा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। इतना ही नहीं लहंगे के साथ ब्रालेट और दुपट्टा उनके लुक को और भी फैशनेबल बना रहे हैं। हाल ही में पैपराजी ने रकुल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘जब हाई-हील्स पे नच्चे’ गाने पर कमर मटाकती नजर आ रही हैं।
वहीं रकुल के लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस ने खुले कर्ल बालों के साथ फैशन शो में शामिल हुई है। इसके साथ ही चेहरे पर लाइट मेकअप और गले में एक प्यारा सा निकलेस पहने उन्होंने अपने लुक को एथनिक टच दिया है। वहीं फैशन इवेंट के लिए डिजाइनर अर्चना कोचर के साथ पोज देते हुए रकुल बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Runway 34 की सबसे कम ओपनिंग से हुई शुरुआत, अब तक हुई इतनी कमाई!
यह भी पढ़ें : Dhaakad का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन लुक में कंगना रनौत ने उड़ाए होश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube