There will be recruitment on various posts in Border Road Organization, know full information बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में होगी विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
इंडिया न्यूज़
Border Road Organization: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि बोर्ड रोड विंग, बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन, जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) ने मल्टी स्किल वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं । इच्छुक उम्मीदवार विभाग कि वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या- 303
मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) – 147
1. सामान्य-26
2. एससी-30
3. एसटी-15
4. ओबीसी-56
5. ईडब्ल्यूएस-20
मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग असिस्टेंट) -155
1. सामान्य-56
2. एससी -26,
3. एसटी-13
4. ओबीसी-44
5. ईडब्ल्यूएस-16
हां से डाउनलोड कर सकेंगे नोटिफिकेशन
बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों को जरूरी तारीखें, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियां दी जाएंगी।
Read More: DRDO Recruitment
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube