Sofa in Metro: क्या आपको कभी काम पर लंबे दिन के बाद भीड़ भरी ट्रेन में सीट के लिए इंतजार करना पड़ा है? कई बार ऐसे हालात से गुजर चुके युवक ने कुछ अलग किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह युवक बैठने के लिए खुद का सोफा लेकर जाता है। कुर्सी लेकर प्लटफार्म पर लेकर जाने और फिर मेट्रो में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
- सीट नहीं मिलती थी
- चीन की घटना
- सोफा ले जाने के लिए ली अनुमति
ये दिलचस्प घटना चीन में हुई। सोशल मीडिया पर एक युवक का मेट्रो में सोफा लेकर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऑफिस से घर जाते वक्त उसे लगातार ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती थी।
मेट्रो स्टाफ से ली अनुमति
चीन के हांग्जो मेट्रो लाइन 2 पर यह घटना देखने को मिली। मेट्रो स्टाफ के सदस्यों की अनुमति से सोफे को प्लेटफॉर्म पर और ट्रेन के अंदर लोड किया गया। उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि अन्य यात्रियों को कोई परेशानी न हो। युवक ने कहा कि वह एक डिजाइनर से व्यक्तिगत रूप से मिला और एक सोफा बनाया जो वजन में हल्का है ताकि इसे उसे आसानी से उठा कर लाया जा सके।
यह भी पढ़े-
- ‘उन्हें कुछ गोमूत्र पीना भी चाहिए था…’, हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर BJP-RSS पर उद्धव ठाकरे का हमला
- ‘भ्रष्ट्राचार छुपाने के लिए अतीक और उसके भाई की हुई हत्या’- महबूबा मुफ्ती