इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज BPCL Recruitment for 152 Junior Executive Posts: 30 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये की नौकरी चाहते हो तो तैयारी शुरु कर दीजिए । भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) बहुत जल्द जूनियर एग्जीक्यूटिव के 152 पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं । इसे लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं । आवेदन के लिए केवल तीन दिन शेष रह गए हैं ।

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2022 से शुरू हो गई थी जो की 8 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी । आवेदन के दौरान जनरल,बीसी वर्ग को 500 रुपये व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क भुगतान नही करना हैं । इस वैकेंसी के तहत ही जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

आवेदन करने की योग्यता

इन पदों के लिए ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग),सीए और सीएमए की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) पद के लिए आवेदन की तय आयु सीमा ग्रेजुएट के लिए 30 साल और डिप्लोमा इंजीनियर के लिए 32 साल है। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंटस) पद पर आवेदन करने की तय आयु सीमा 30 से 35 साल है।

पदों पर उम्मीदवारों की सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा,जो आपके सर्टिफिकेट,कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा,स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों की सैलरी

नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

पदों के लिए आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार के भुगतान की जरूरत नहीं होगी।

 

 

Read More:  मध्यप्रदेश मेें मेडिकल स्पेशलिस्ट के 160 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें

 भारतीय सेना में ट्रेड्समैन के 112 पदों पर निकलीं भर्ती, आईटीआई पास उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता

 234 पदों पर साक्षात्कार के आधार होगा उम्मीदवारों का चयन, कौन कर सकते हैं आवेदन, जानें

भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन यहां जानें भर्ती की पूरी प्रक्रिया