BPSC 65th Final Results: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज 65वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव फाइनल एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिया है। 65वीं कॉम्पिटेटिव फाइनल परीक्षा परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट BPSC पर जारी किया है। बीपीएससी ने परिणामों के साथ – साथ परीक्षा के लिए कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स की राह देख रहे उम्मीदवार वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने नतीजे देख सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Check BPSC 65th Final Results
- बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट BPSC पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, 65वें सीसीई परिणाम लिंक पर क्लिक करें जो आपको वेबसाइट पर दिखेगा।
- अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
- इसके बाद पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
- सूची में अपना नाम खोजें।
- इसके बाद प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
Appointments in 14 Departments of Bihar Government after BPSC 65th Final Results
इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन 423 पदों में से 186 रिक्तियां यूआर के लिए आरक्षित हैं। वहीं 41 ईडब्ल्यूएस के लिए और 53,6,68 और 59 क्रमश: एससी, एसटी, ईबीसी और बीसी के लिए आरक्षित होंगे। FFD के लिए 6 और दिव्यांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं।