इंडिया न्यूज़, Hollywood News:

हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट इंटरनेशनल लेवल पर बिग स्टारडम के मालिक है। बता दें कि एक्टर ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मूवी दी है। लेकिन एक्टर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के अनुसार बै्रड पिट एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं। लेकिन उनका विश्वास कोई नहीं करता है। ब्रैड पिट का मानना है कि वह  prosopagnosia  नाम के एक रेयर डिसआॅर्डर से जूझ रहे हैं।  prosopagnosia का मतलब फेस ब्लाइंडनेस से है।

हाल ही में एक खास बाचतीत में एक्टर ने अपनी बीमारी का जिक्र  किया

Brad-Pitt-pic

58 साल के ब्रैड पिट ने एक खास मैगजीन के अगस्त 2022 की कवर स्टोरी के लिए बातचीत में बताया कि कोई उनकी इस बीमारी की बात पर विश्वास नहीं करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी से जूझ रहा हो। स्टोरी के मुताबिक, ब्रैड पिट को इस बात से चिंता होती है कि लोग उन्हें घमंडी समझते हैं।

जबकि असल में उन्हें लोगों के चेहरे पहचानने में दिक्कत होती है। पिट को अभी  prosopagnosia  के साथ फॉर्मली डिग्नोस नहीं किया गया है। एक्टर का कहना है कि साल 2013 में उन्हें  prosopagnosia   से पीड़ित होने का शक हुआ था। तब ब्रैड पिट ने कहा था, ‘बहुत सारे लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेइज्जती कर रहा हूं।’

लोगों के चेहरे याद ही नहीं कर पाते हैं बै्रड पिट

अपनी इस अजीब बीमारी के बारे में ब्रैड पिट ने यह भी बताया कि वह लोगों के चेहरे याद ही नहीं कर पाते हैं। वह बोले- मैं एक चेहरे को समझ ही नहीं सकता। फिर भी मैं डिजाइन के पॉइंट आॅफ व्यू से आता हूं। मैं इसका इलाज करवाऊंगा। इसीलिए मैं घर पर रहता हूं।’ पिट ने यह कहा कि वह अपनी इस दिक्कत का सामना करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसकी वजह से और भी ज्यादा लोग उनसे नाराज हो गए हैं।

क्या है prosopagnosia

ये एक ऐसी समस्या है, जिसमें मरीज को लोगों के चेहरे पहचानने में परेशानी होती है। यही नहीं, वो अपने फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों तक को नहीं पहचान पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार शमिंर्दा होना पड़ता है। शेनाज ट्रेजरी ने अपने पोस्ट में इस बीमारी के बारे में ये भी बताया था कि उन्हें स्क्रीन यानी टीवी या मूवी में भी कैरेक्टर्स को पहचानने में दिक्कत होती है।

ऐसी रही पसर्नल लाइफ

Brad-Pitt-angelina

बता दें कि ब्रैड और एंजेलिना जोली की पहली मुलाकात मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के सेट पर हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। साल 2006 में एंजेलिना ने अनाउंस किया कि वो ब्रैड के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही दोनों ने पहली बार अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। साल 2012 में दोनों ने सगाई की अनाउंसमेंट की। इसके बाद साल 2014 में शादी की। हालांकि, दो साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई और 2016 में एंजेलिना ने डिवॉर्स फाइल कर दिया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !