इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बता दें अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पहले वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने वाली इस फिल्म की नजर अब दूसरे वीकेंड पर है। वहीं लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस हफ्ते सोमवार से लगातार घट रहे कलेक्शन में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई।

ब्रह्मास्त्र ने 8 दिन में की इतनी कमाई

9 सितंबर को रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन ही साबित कर दिया था कि यह इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली है। दरअसल फिल्म की कमाई पर बायकॉट का भी कोई असर देखने को नहीं मिला। 36.42 करोड़ की शानदार ओपनिंग लेने वाली फिल्म अब घरेलू बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ के पास पहुंचने वाली हैं। अब सबकी निगाहें दूसरे वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।

वहीं ब्रह्मास्त्र ने दूसरी शुक्रवार को यानी 8वें दिन 10 करोड़ की कमाई की। गुरुवार को यह आंकड़ा 9.2 करोड़ था। वैसे इस वीकेंड के लिए भी एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त रही हैं। शुक्रवार की कमाई को भी मिला दिया जाए तो फिल्म ने अब तक कुल 183.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं बता दें कि अभी ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट रिलीज हुआ है। अयान मुखर्जी अभी इसके दो भाग और बनाएंगे। दूसरे पार्ट के लिए तो उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ‘दृश्यम 2’ स्टार श्रिया सरन की पति के साथ वायरल हुईं रोमांटिक फोटोज

ये भी पढ़े : पीएम’ मोदी को कंगना रनौत ने ऐसे किया बर्थडे विश, शेयर किया स्पेशल नोट

ये भी पढ़े : अक्षरा सिंह ने अपने एमएमएस लीक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, जानिए वीडियो के पीछे की सच्चाई

ये भी पढ़े : सुनील ग्रोवर ने फुटपाथ पर लगाई ज्वेलरी की दुकान, देखें फनी वीडियो

ये भी पढ़े : ऑस्कर 2023 में एसएस राजमौली की ‘आरआरआर’ इन कैटगरीज में होगी नॉमिनेट, लिस्ट जल्द होगी जारी

ये भी पढ़े : अजय देवगन ने अहमदाबाद में खोला 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स, कंगना रनौत ने की तारीफ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|