अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दुनियाभर में आज बड़े पैमाने पर रिलीज की गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म को देश में जहां 5 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है वहीं विदेशों में इसे 3 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म अपने कंटेंट से लेकर स्टार कास्ट और बजट जैसे कई बातों के चलते फिल्म सुर्खियों में रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि बिग बजट की यह फिल्म आखिरकार बॉक्स आॅफिस पर कितनी कमाई कर पाने में सफल होगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक फिल्म को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देशभर में कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और विदेशों में इसकी संख्या 3,894 के आंकड़े को भी पार कर सकती है। तरण आदर्श के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि फिल्म को करीब 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि एक काफी बड़ा नंबर है। बता दें कि खाली आॅस्ट्रेलिया में ही फिल्म को 300 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।
‘ब्रह्मास्त्र’ पहले दिन कमाएगी इतने करोड़
आपको बता दे की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग ने रिलीज से लगभग 4 दिनों पहले ही ‘आरआरआर’ (हिंदी) को पछाड़ दिया था। फिल्म के अब तक 2.30 लाख टिकट बेचे गए हैं। जैसे-जैसे एडवांस बुकिंग संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। निर्माताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में चित्रगुप्त बने नजर आए अजय देवगन
ये भी पढ़े : बॉबी देओल नए प्रोजेक्ट ‘श्लोक- द देसी शरलॉक’ में आएंगे नजर, निर्माता ने शेयर की पोस्ट
ये भी पढ़े : ‘गॉडफादर’ से नयनतारा का लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज, एक्शन करते नजर आए ऋतिक रोशन-सैफ अली खान
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज