इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Brahmastra Launch Event फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा’ का पहला मोशन पोस्टर बुधवार शाम को रिलीज कर दिया गया। बुधवार की शाम रणबीर, आलिया ने निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ दिल्ली में फिल्म का मोशन पोस्टर लांच किया। इवेंट में आलिया और रणबीर ने खूब एक दूसरे की खिंचाई की, लेकिन वहीं दूसरी तरफ रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर को याद भावुक भी नज़र आए। इवेंट में उस वक्त माहौल थोड़ा संजीदा हो गया जब रणबीर ने कहा ‘आज मैं अपने पापा को बहुत मिस कर रहा हूं’। इसके बाद एक्टर ने अपने पापा के एक बहुत फेमस डायलॉग दोहराया और पूरा हॉल शोर से गूंज उठा।
इवेंट का दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कह रहे हैं, ‘मुझे याद है कि जब हम ये फिल्म बना रहे थे वो मुझसे और अयान से लड़ते रहते थे और पूछते रहते थे कि तुम लोग क्या कर रहे हो? एक फिल्म बनाने में इतना टाइम कौन लेता है? इतने पैसे कौन खर्च करता है? (Brahmastra Launch Event)
रणबीर तुम इस फिल्म पर एक पैसा नहीं कमा रहे हो, वीएफएक्स फिल्म कौन देखेंगे इंडिया में? इंडिया में कोई वीएफएक्स फिल्म नहीं देखता। लेकिन मुझे भरोसा है कि वो यहीं कही हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें हम पर गर्व होगा, मुझे उम्मीद है कि वो मुस्कुरा रहे होंगे। मैं उन्होंने एक छोटी सी श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, अगर आप लोग जानते हैं तो मेरे साथ बोलें….क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया…क्या तुमने कभी किसी को दिल दिया….मैंने भी दिया’। पापा का डायलॉग बोलकर रणबीर अपनी बात खत्म कर देते हैं।
ALSO READ : Bigg Boss 15 News करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को लगाया गले
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…