Brahmastra Movie Review:- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फाइनली आज यानी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को बनाने में काफी लंबा समय लगा है और दर्शक भी इस फिल्म का काफी इंतज़ार कर रहे थे। बता दें, ये फिल्म एक फैंटेसी फिल्म है और बॉलीवुड में इस तरह की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। फिर चाहें ‘अजूबा, ‘द्रोण’, ‘नक्शा’, ‘जजंतरम ममंतरम’ जैसी फिल्मों हो, जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई थीं। इन फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने ही नकार दिया। हालांकि, साइंस-फिक्शन फिल्मों को लोगों ने पसंद किया है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को सिनेमाघरों में लाने में 5 साल का समय लग गया है। यहां जानिए, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर कैसी है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक लड़का शिव यानी रणबीर कपूर होता है, जिसे पता नहीं है कि उसके अंदर सुपरहीरो वाली शक्तियां है। दशहरा और दीवाली के बीच हुई कुछ घटनाएं होने से उसे लगने लगता है कि उसके पास कुछ शक्तियां हैं जो उसे योद्धा बना सकती हैं। इसके साथ ही फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि बुरी शक्तियां ब्रह्मास्त्र को हासिल करने में जुट जाती हैं। वहीं ब्रह्मास्त्र 3 हिस्सों में बंटा हुआ है और उसे एक जगह लाकर जोड़ना होता है। इस बंटे हुए ब्रह्मास्त्र को हासिल करने और साथ ही उसकी रक्षा करने को लेकर कहानी आगे बढ़ती है।
इस फिल्म के स्टार्स की एक्टिंग के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर ने पूरी फिल्म को संभाला हुआ है जबकि आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने उनका बखूबी साथ दिया है। मौनी रॉय ने भी अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचा है। वहीं, नागार्जुन का कम समय का रोल भी लोगों को आकर्षित करता है। इस फिल्म को देखने के दौरान आपके तीन बार रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पहला पीछा करने वाला सीन, दूसरा जब रणबीर कपूर को अपनी शक्तियों का पूरी तरह से एहसास होता है और क्लाइमेक्स में मौनी रॉय करीब-करीब जीत जाती हैं।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के टेक्निकल प्वाइंट पर बात करें तो इंडियन सिनेमा में अब तक का सबसे विजुअल स्पेक्टेकल है, यहां तक डायरेक्टर एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ से भी बड़ा है। अयान मुखर्जी की 5 साल की मेहनत इस फिल्म में दिखाई दे रही है। अयान मुखर्जी के साथ करण जौहर का भी पूरा योगदान है। इस तरह इन दोनों लोगों ने अब तक एक भारतीय फिल्म में वीएफएक्स का सबसे अच्छा इस्तेमाल किया है। वहीं, कैमरावर्क भी आश्चर्यजनक रहा है। फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे तरह से फिल्माएं गए हैं।
इस फिल्म की कमी की बात करें तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कुछ डायलॉग इतने छोटे होते हैं कि अगर वो थोड़ा भी बेहतर होते तो फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी। फिल्म के रोमांटिक ट्रैक जितना रणबीर कपूर की शक्तियों के लिए सही हैं, उतना ही ये कहानी को कुछ जगहों पर नीचे खींच भी लेता है। फिल्म का क्लाइमेक्स शानदार था, जब तक मौनी रॉय की करीब-करीब जीत के बाद रोमांटिक एंगल फिर से हिट नहीं हुआ लेकिन एक बार फिर रणबीर कपूर के अवतार में बड़ा परिवर्तन होता है। फिल्म की एडिटिंग को कम से कम 20-25 मिनट और कसा जा सकता था। संवाद और रोमांस को सुव्यवस्थित किया जा सकता था। आपको कैसी लगी ये फिल्म, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
ये भी पढ़े:- Vivek Agnihotri के ‘बीफ’ खाने की बात का वीडियो हुआ वायरल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…