इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स आॅफिस पर कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अब तक ‘ब्रह्मास्त्र’ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कई बड़े एक्टर्स हैं। अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज होगी।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स आफिस कलेक्शन
बता दें रणबीर और आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 41 से 42 करोड़ रुपये तक की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ‘ब्रह्मास्त्र’ के और कलेक्शन करने की उम्मीद है। फिल्म को मिल रहे रिएक्शन के बाद अब इसके जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के राइट्स डिज्नीप्लस हॉटस्टार के द्वारा खरीदे जा सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज
वैसे माना जा रहा है कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार पहले दिन से ही ब्रह्मास्त्र का कैम्पेन पार्टनर बना हुआ है। लेकिन हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं जानकारी के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्रह्मास्त्र का अगले महीने अक्टूबर के अंत तक प्रीमियर किया जा सकता है। ऐसे भी रिपोर्ट्स हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो को भी फिल्म के राइट्स मिल सकते हैं, क्योंकि धर्मा फिल्म्स का अमेजन के साथ डील है. फिलहाल साफतौर पर यह कहना मुश्किल है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद टूटे दिल जैसी दिखने वाली ड्रेस में आई नजर, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
ये भी पढ़े : बिग बॉस 16 का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, सलमान खान का दिखा धमाकेदार लुक
ये भी पढ़े : टीवी एक्टर धीरज धूपर ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर
ये भी पढ़े : सोनू सूद के लिए उनके फैन ने अपने खून से बनाई पेटिंग, एक्टर ने दिया यह रिएक्शन
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज