India News (इंडिया न्यूज़), Brazil News Araucária City: शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दो लोग एक साथ पूरी जिंदगी साथ बिताने के वादे करते है, लेकिन कुछ शादियां अलग ही किस्म की होती हैं, एक ऐसी ही अटपटी शादी लैटिन अमेरिकन देश ब्राज़ील में हुई। जहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की को दुल्हन बना लिया, जिसकी उम्र अभी-अभी 16 साल हुई है। ब्राज़ील में Araucária City (अरौकारिया) के 65 साल के मेयर हिसम हुसैन देहैनी ने महज 16 साल की लड़की से शादी करके चर्चा में आ गए हैं।
49 साल छोटी बीवी
हिसम हुसैन देहैनी की खुद से 49 साल छोटी से लड़की से शादी करना सिर्फ उम्र की वजह से सुर्खियों में नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह भी है, जो सीधा भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है, ब्राज़ील के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कियों की शादी हो सकती है लेकिन इसमें उनके माता-पिता की मर्ज़ी होनी चाहिए जिस लड़की से हिसम हुसैन ने शादी की है, वो शहर की ब्यूटी क्वीन रह चुकी है।
बेटी की शादी से मिली नौकरी
लड़की की मां मर्लीन रोड मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन में नौकरी कर रही थी लेकिन हिसम हुसैन से उसकी बेटी की शादी होने के बाद उसे ऊंची पोस्ट और ज्यादा सैलरी वाली प्रोफाइल दे दी गई। इस शादी को शहर सिविल रजिस्ट्री की हेड ने दस्तावेज़ों पर दर्ज कराया है हालांकि, हिसम हुसैन के ऑफिस से कहा गया है कि उनकी सास को मिली पोज़िशन 26 साल के एक्सपीरियंस की वजह से मिली है।
ये भी पढ़ें- NCP Leaders Resign: एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव, विधायक सहित कई नेताओं का इस्तीफा, शरद पवार ने बुलाई मीटिंग