दिल्ली: जैकलीन (Jacqueline Fernandez )की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट की तरफ से निर्णय आना था लेकिन अब इसपर फैसला 15 नवंबर को आएगा। 15 नवंबर तक अंतरिम जमानत जारी रहेगा। अभिनेत्री का कहना है कि ईडी उन्हें परेशान करती रही है वहीं जांच एजेंसी की तरफ से आरोप था कि जैकलीन उन्हें जांच में सहयोग नहीं दे रही हैं. महाठग और बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं.
ईडी के वकील ने जिरह के दौरान कहा कि हमने अपनी पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपये एक साथ नहीं देखे, लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए.