इंडिया न्यूज, नई दिल्लीे Bumper recruitment for 7 thousand government posts: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्दी खबर है कि आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने देशभर के सरकारी बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
बता दें कि 6035 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो गई हैं जोकि 21 जुलाई तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दो महीने बाद होगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा अक्टूबर में आयोजित होगी।
इन पदों के लिए ये रहेगी योग्यता और आयु सीमा
क्लर्क के 6035 पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
प्री एग्जाम पैटर्न
रीजनिंग- 40 प्रश्न 40 नम्बर
मैथ्स-40 प्रश्न 40 नंबर
समय-45 मिनट
गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
समय-120 मिनट
हिंदी / इंग्लिश-40 प्रश्न 40 नंबर
मैथ्स-40 प्रश्न 50 नम्बर
रीजनिंग-40 प्रश्न 50 नंबर
कंप्यूटर-40 प्रश्न 20 नंबर
जनरल अवेयरनेस-40 प्रश्न 40 नंबर
गलत प्रश्न पर 1/4 निगेटिव मार्किंग
Read More: कैथल में स्थापित हुआ साइबर थाना, साइबर अपराधों पर लगेगा अंकुश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !