इंडिया न्यूज, Bumper Recruitment in Bank of Baroda: बैकिंग क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के सैकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान में आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई निर्धारित की गई हैं।
बता दें कि बैंक की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।

ये जमा करना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले को सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

पदों का विवरण

बैंक ऑफ बड़ौदा में 325 पदों पर भर्ती होने जा रही हैं। इनमें से 75 रिक्तियां रिलेशनशिप मैनेजर, 100 रिलेशनशिप मैनेजर, 100 क्रेडिट एनालिस्ट और 50 क्रेडिट एनालिस्ट के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा जीडी/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

इन पदों के लिए ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता

रिलेशनशिप मैनेजर: ग्रेजुएशन और फायनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या एक वर्ष का डिप्लोमा।
के्रडिट एनालिस्ट-ग्रेजुएशन और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या CA/CMA/CS/CFA

क्रेडिट एनालिस्ट-ग्रेजुएशन और सीए।

ऐसे कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  www.bankofbaroda.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे  Current Opportunities के सेक्शन में जाएं।
अब संबंधित भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के प्रिंट भी निकलवा लें।

 

Read More: रेलवे में निकलीं 1659 पदों पर भर्ती, आईटीआई पास युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता,यहां जानें पूरी जानकारी

 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube