इंडिया न्यूज, जयपुर Bumper Recruitment in Indian Navy: इंडियन नेवी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक सप्ताह का समय शेष है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन नहीं किया है वे जल्द विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। उम्मीदवारों का चयन 3 चरण में होने वाले टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और आईटीआई परीक्षा पास होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ये परीक्षा मुंबई में 22 अगस्त को आयोजित होगी। इसकी समय अवधि दो घंटे की होगी। इसमें एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रश्न जनरल साइंस, जनरल नॉलेज और मैथमेटिक्स विषय से होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
इलेक्ट्रीशियन: 49 पद
इलेक्ट्रोप्लेटर: 1 पद
मरीन इंजन फिटर: 36 पद
फाउंड्री मैन: 2 पद
पैटर्न मेकर: 2 पद
मैकेनिक डीजल: 39 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक: 8 पद
मशीनिस्ट: 15 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 15 पद
पेंटर-11 पद
शीट मेटल वर्कर-3 पद
पाइप फिटर: 22 पद
मेकेनिक आरईएफ एंड एसी: 8 पद
टेलर (जनरल)-4 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)-23 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक:-28 पद
शिपराइट वुड: 21 पद
फिटर: 5 पद
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर: 8 पद
आई एंड सीटीएसएम-3 पद
शिपराइट स्टील-20 पद
रिगर-14 पद
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर-1 पद
सबसे पहले https://dasapprenticembi.recttindia.in को क्लिक करें।
ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
मुख्य पेज पर इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।
भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या क्कष्ठस्न अपने पास सेव कर रख लें।
अधिक जानकारी के लिए navaldockmumbai2@gmail.com पर मेल करें या हेल्पडेस्क नंबर: 033-24140047 पर फोन करें।
Read More: झारखंड में 400 पदों पर निकलीं भर्ती, यहां जानें पूरी जानकारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…