DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ समय पहले कई पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। एक बार फिर इनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार डीडीए के इन पद पर आवेदन करने के योग्य हैं और इच्छुक हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित कुल 279 पद भर्ती निकली है।

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए आपको डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in  पर जाना होगा।

इन पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली इन भर्तियों का विवरण-

जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 220 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)- 30 पद, प्लानिंग असिस्टेंट- 15 पद, जूनियर ट्रांसलेटर- 06 पद, प्रोग्रामर- 02 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप)- 1 पद

आवेदन की अंतिम तिथि

बता दें कि इन पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2023 है।

योग्यता-

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग-अलग तय किए गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आवेदन शुल्क-

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। इसके अलावा बाकी आरक्षित श्रेणी, पीएच कैंडिडेट्स, महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विसमैन को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने पहनी अजीबोगरीब ड्रेस, उड़ाए सबके होश, यूजर्स बोले- पीछे तो देखो