इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bunty Aur Babli 2: नटखट डेब्यूटेंट शरवरी बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) की एक हॉट, इंटेलिजेंट, टेक-सेवी कॉन-गर्ल यानी नई बबली बन कर बॉलीवुड में अपनी किस्मत संवारने जा रही हैं। आडियंस पहले से ही उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर उछल रही है, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर शरवरी (Sharvari) को अलग-अलग वेशभूषाओं में बेहद आसानी से कई लुक निभाते दिखा चुका है।
Sharvari उस वक्त बड़ी रोमांचित हो गई थीं, जब उन्हें पता चला कि सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) द्वारा निभाए गए नए बंटी के साथ उनका वाला ठग किरदार उनकी मातृभाषा मराठी में बात करेगा। शरवरी ने खुलासा किया कि बंटी और बबली 2 अनेक कारणों से मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है। यह बड़े परदे की मेरी डेब्यू फिल्म है, जिसमें मैं सैफ (Saif) सर और रानी (Rani) मैम जैसे बड़े स्क्रीन आइकॉन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हूं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
Bunty Aur Babli 2 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी
वह आगे बताती हैं कि इस फिल्म को शूट करने का समूचा अनुभव मेरे लिए अनमोल साबित हुआ है और सबसे बड़ी बात तो यह हुई कि एक ठग की भूमिका निभाते वक्त इस फिल्म ने मुझे अपनी मातृभाषा मराठी में बोलने का मौका भी दिया। बंटी और बबली 2 में दो अलग-अलग पीढ़ियों वाले शातिर ठगों के बीच एक मजेदार मुकाबला दिखाया गया है। शरवरी का कहना है कि अपने एक ठग किरदार के लिए मैंने एक सीनियर अधिकारी की आइडेंटिटी उधार ले ली, जो संयोगवश महाराष्ट्रीयन थे।
उसमें मैंने कुछ मराठी डायलॉग जोड़े और मुझे याद है कि इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए मैं बेहद रोमांचित थी, जिसकी वजह साफ है। दुनिया भर में 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही यशराज फिल्म्स की पूर्ण रूप से फेमिली इंटरटेनर बंटी और बबली 2 को वायआरएफ की सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके वरुण वी. शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
Read More: Tu yaheen hain Song सिडनाज की खूबसूरत यादों से संजोया गया है सांग
Connect With Us: Twitter Facebook