होम / By Election Result Live Update : दिल्ली में आप, त्रिपुरा विधानसभा और रामपुर लोकसभा में भाजपा ने लहराया परचम

By Election Result Live Update : दिल्ली में आप, त्रिपुरा विधानसभा और रामपुर लोकसभा में भाजपा ने लहराया परचम

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : June 26, 2022, 2:52 pm IST

इंडिया न्यूज, By Election Result Live Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। यहां की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11555 वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं भाजपा के राजेश भाटिया 27304 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दरअसल, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।

रामपुर सीट से भाजपा के घनश्याम 42 हजार वोटों से जीतें

वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। ताजा जानकारी के मुताबिक रामपुर में भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से बंपर जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर सपा के असीम रजा रहे। वहीं, आजमगढ़ सीट भी सपा के हाथ से खिसकती नजर आ रही है। गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी।

त्रिपुरा के सीएम 6104 वोटों से जीते उपचुनाव

त्रिपुरा के सीएम और भाजपा नेता माणिक साहा ने उपचुनावों में 6104 वोटों से जीत हासिल की है। वे टाउन बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए थे। यहां 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। त्रिपुरा में सर्वाधिक चार सीटों अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली पर उपचुनाव में वोट डाले गए थे।

साहा के लिए ये चुनाव जीतना बहुत जरूरी था। साहा राज्यसभा सदस्य हैं, जिन्होंने बिप्लव देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले महीने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।

ये भी पढ़े : सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, पुलिस लाइन में हुई एमरजेंसी लैंडिंग

ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ

ये भी पढ़े : जर्मनी जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, वहां के भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.