Bypoll Elections Result 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इन सभी सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज शाम तक आ जाएगा। सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। उपचुनाव के वोटों की गिनती तेलंगाना की मुनुगोडु सीट पर भी शुरू हो गई है। मतगणना स्थल के बाहर काफी भारी सुरक्षा तैनात हुई है।

फिर मनाएंगे दिवाली: भव्य बिश्नोई

आपको बता दें कि हरियाणा की आदमपुर सीट पर भी उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने इसी बीच कहा कि “यह चुनाव जीत या हार के लिए नहीं है। यह चुनाव जीत के अंतर को लेकर है। मुझे आदमपुर के लोगों का शुरू से ही आशीर्वाद मिला है। विश्वास है कि यहां के लोग एक बार फिर दिवाली मनाएंगे।”

जानकारी दे दें कि 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती अब शुरू कर दी गई है। इन सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज शाम तक जारी हो जाएंगे।