इंडिया न्यूज, अंबाला:

Calculate Interest In PF Account : मोदी सरकार की तरफ से पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर होने लगा है। सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में ब्याज ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार की तरफ से प्रोविडेंट फंड के सब्सक्राइबर के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर रहा है।

इसका मैसेज भी फोन पर लोगों को मिलने लगे है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कितना किस हिसाब से पैसा आया है, तो यहां आपको बता रहे हैं पूरा कैलकुलेशन।

इस साल पीएफ खाते में इतना आया होगा ब्याज (Calculate Interest In PF Account)

यहां पीएफ पर ब्याज 15000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया गया है।
बेसिक सैलरी + ऊअ = 15,000 रुपये
कर्मचारी का हिस्सा = 15,000 रुपये का 12% = 1,800 रुपये
कंपनी का योगदान = 15,000 रुपये का 8.33% = 1,250 रुपये
कंपनी का योगदान= कर्मचारी का हिस्सा-एढर में कंपनी का योगदान = 550 रुपये
हर महीने जाता है इतना पैसा= 1800 रुपये+550 रुपये=2,350 रुपये
फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए इंटरेस्ट रेट = 8.50%
इस हिसाब से हर महीने इतना लगेगा इंटरेस्ट = 8.50%/12= 0.7083%
सिर्फ 25,000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने 3 लाख रुपये कमाएं, सरकार दे रही सब्सिडी

ऐसे कैलकुलेट होगा ब्या (Calculate Interest In PF Account)

अप्रैल के आखिर में अकाउंट का बैलेंस= 2,350 रुपये
मई के महीने में अकाउंट में फिर होगा इतना योगदान= 2,350 रुपये
मई के आखिर में अकाउंट में कुल जमा होगा = 4700 रुपये
मई आखिर में जमा होगा इतना इंटरेस्ट= 4700 रुपये 0.7083%= 33.29 रुपये
मई के आखिर में इतना मिलेगा ब्याज = 33.29 रुपये
इसी के आधार पर आने वाले महीनों का ब्याज भी होगा कैलकुलेट।

(Calculate Interest In PF Account)

Read Also : How To Stay Healthy During Pregnancy एक मां का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है

Connect With Us : Twitter Facebook