डायबिटीज के पेशेंट को मीठा न खाने की क्यों दी जाती है सलाह (Can diabetics eat dates)
मधुमेह से ग्रसित रोगी को अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए । ऐ खाद्य पदार्थ जिनमें कैलोरी ज्यादा हो से दूर रहना चाहिए। आपने बहुत से मधुमेह के रोगियों को देखा होगा जो अपनी डाइट का काफी ध्यान रखते हैं।
डायबिटीज के रोगियों को खजूर का सेवन करने से भी रोका जाता है। खजरूर हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने सहित हमारी शरीर को कई प्रकार के लाभ पहुंचाता है।
जानिए एक्सपर्ट्स की राय (Can diabetics eat dates)
डायबिटीज के रोगियों को क्यों देना पड़ता है खाने-पीने पर ध्यान? (Can diabetics eat dates)
आने खान-पीन का ध्यान न सिर्फ डायबिटीज के रोगियों बल्कि सभी लोगों को देना चाहिए। लेकिन जो व्यक्ति डायबिटीज से ग्रसित हैं उन्हें खासतौर से हाई-शुगर और हाई-कैलोरी वाले पदार्थों से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित हो सकता है।
क्या डायबिटीज के रोगी खा सकते हैं खजूर? (Can diabetics eat dates)
चिकित्सकों के अनुसार डायबिटीज के रोगी अगर खजूर खाना चाहते हैं तो उन्हें अपने खान-पान के साथ व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए।
Also Read : Health Tips आंख से दिल की बीमारी का पता लगाना हुआ आसान, रेटिना की स्कैनिंग बताएगी स्ट्रोक का जोखिम