Can Keep Career Alive Even After Housewife
हाऊस वाइफ के बाद भी रख सकती हो केरियर को जिंदा
इंडिया न्यूज ।
Can Keep Career Alive Even After Housewife अगर आप हाऊस वाइफ है । परिवार की देखभाल के लिए आपने अपने केरियर को दाव पर लगा दिया है,तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । आप हाऊस वाइफ के साथ-साथ अपने केरियर बनाने के शौक को भी जिंदा रख सकती है । बस जरुरत है तो काम करने के जूनून की । आज कल घर की जिम्मेदारियों में उलझने के बाद ज्यादातर महिलाओं के
करियर आप्शन पर फुल स्टॉप लग जाता है। लेकिन आज के समय में बहुत ऐसे काम है जिनको आप घर बैठे खाली समय में भी कर सकती है । इससे आप घर वालों के साथ-साथ अपने करियर पर भी फोकस कर सकती हैं। आज के आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि आखिर किन पार्ट टाइम जॉब्स के जरिए आप घर बैठे ही पैसे कमा सकती हैं।
अगर आप लिख सकती है । तो फ्रीलांसिंग राईटिंग में आर्टिकल लिखकर भी केरियर बना सकती हो । इसमें आपको प्रति आर्टिकल के हिसाब से पैसे दिए जाते है । इसकी वजह से आप घर बैठे पैसे कमा सकती है । वही अपने इस शौक के
जरिए आप किसी भी अच्छी वेबसाइट,मैगजीन या अखबार के लिए खबर या आर्टिकल लिख सकती हैं। ज्यादा तर कंपनियां आर्टिकल के लिए 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति आर्टिकल के बीच का पे करती हैं। इसलिए दिन के 4 से 5 आर्टिकल के लिए आपको 1000 से 3000 रुपये तक मिल सकते हैं।
अगर आपको डाटा एंट्री और एक्सल शीट की अच्छी जानकारी है तो इसके लिए आप किसी कंपनी के लिए घर बैठे काम कर सकती है । कंपनियों को अक्सर डाटा एंट्री लोगों की आवश्यकता होती है । जिसके लिए वो उनसे वीकेंड का रुका हुआ काम करवा सकती है । इसलिए इससे आप घर बैठे आराम से कमाई कर सकती है । वहीं अगर आपको एक्सल चलाना सीखना है तो आप यूट्यूब की मदद से फ्री कोर्स विडियो भी देख सकती हैं।
अगर आप अच्छी पढ़ी लिखी महिला है तो आपके लिए बच्चों को पढ़ाना सबसे अच्छा विकल्प है । आप अपने आस पड़ोस के बच्चों या यूं कहें शहर भर के बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते है । इससे आपकी इंन्कम भी बढ़ेगी और केरियर भी आगे बढ़ेगा ।। आजकल कई ऐसे ऐप भी आ रहे हैं जो आपको ऑनलाइन ट्यूशन रिक्वायरमेंट के बारे में बता देते हैं। ऐसे में ट्यूशन पढ़ा कर आप बड़े आराम से पैसे कमा सकती हैं।
अगर आपकी टाईपिंग सही है तो आपके लिए ट्रांसक्रिप्शन की जॉब भी बेहतर विकल्प है । इस जॉब में आपको आडियो सुनने के लिए दी जाती है । जिसे सुनकर आपको लिखना होता है। यह काम उनके लिए काफी आसान है। जिनकी अंग्रेजी अच्छी हो या फिर जिनकी सुनने की क्षमता काफी बेहतर हो। आपको आॅडियो सुनकर स्क्रिप्ट लिखना आता है,तो ये जॉब भी आपके लिए एक अच्छा आप्शन है।
अगर आपको खाना बनाने का शौक है । इसको आप जिंदा रख सकती है । इसके लिए जगह-जगह पर टिफिन सिस्टम सर्विस कर सकती हो । इंन्कम भी होगी और अपना केरियर भी बना सकती हो । वहीं अगर ये आपका खुद का बिजनेस है तो मदद के लिए और भी महिलाओं को आप इस काम में शामिल कर सकती हैं ।
अगर आपकी अपनी आवाज पर कंट्रोल है तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट में अपना भग्य आजमा सकती हो । आजकल वॉइस ओवर का क्रेज काफी ज्यादा है। इसमें आपको लिखी हुई स्क्रिप्ट रिकॉर्ड करके भेजनी होती है। ज्यादातर इस काम की जरूरत पॉडकास्ट या रेडियो में पड़ती है, जिसके लिए फ्रीलांसर भी रखे जाते हैं।
Can Keep Career Alive Even After Housewife
READ MORE : How To Sit During Work From Home: अगर कर रहे वर्क फ्रॉम होम, तो बैठने की तरीके पर दें ध्यान
Connect With Us : Twitter Facebook
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…