India News (इंडिया न्यूज़),Canada Vs India: पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के रिश्ते को लेकर कई सारी बातें सामने आई है। जहां कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर भारतीय सियासत अत्धिक गर्म है। वहीं इतनी बातें और कई सख्त कदमों के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सुर में अब थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ काम करने और उनकी बात को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कहा कि, मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं।
इसके साथ ही पीएम ट्रूडो ने कहा कि, कानून के शासन वाले देश के रूप में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि जांच की सभी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं। हम यही कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं। हम यह बता रहे हैं कि किसी भी देश के लिए अपनी घरेलू धरती पर किसी नागरिक की हत्या में शामिल होना कितना अस्वीकार्य होगा। हम चाहते हैं किभारत हमारा साथ दे और सच सामने लाने में मदद करे।
कनाडाई पीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि एक मजबूत और स्वतंत्र न्याय प्रणाली वाले देश के रूप में यह बेहद महत्वपूर्ण है। हम उन न्याय प्रक्रियाओं को पूरी ईमानदारी के साथ सामने आने की अनुमति देते हैं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इन आरोपों को साझा करने का निर्णय हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल को हल्के में नहीं लिया गया। यह अत्यंत गंभीरता के साथ किया गया।
ये भी पढ़े
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…