India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh and Justin Trudeau: दिलजीत दोसांझ कई सालों से दुनियाभर में अपने गानों के लिए जाते हैं। पंजाबी सिंगर-एक्टर ने हाल ही में जिमी फॉलन के साथ द टुनाइट शो में परफॉर्म करके अमेरिका में धूम मचाकर कोचेला में इतिहास रच दिया है। बता दे की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी जट्ट एंड जूलियट 3 के ज़रिए उत्तरी अमेरिकी बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया। अब उनकी नज़र कनाडा पर है।
AR Grand Reception: मंगल उत्सव से सामने आया Anant-Radhika का फर्स्ट लुक, रिसेप्शन में दिखे बेहद खास!
दिलजीत ने पिछले हफ्ते कनाडा में टोरंटो के रोजर्स सेंटर में खचाखच भरे कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया। उन्होंने फिर से इतिहास रच दिया क्योंकि वे वेन्यू को भरने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर बॉर्न टू शाइन जैसे पॉपुलर ट्रैक पर अपने परफ़ॉर्मेंस के कुछ वीडियो शेयर किए और लोगों को उनका उत्साह बढ़ाते देखा जा सकता है।
उन्होंने अपने फ़ीड पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें सरप्राइज दिया। सफ़ेद टी-शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने जस्टिन ने शो से पहले दिलजीत से मुलाक़ात की। पीले रंग की धारीदार शर्ट और लाल पगड़ी पहने दिलजीत कनाडाई पीएम से मिलकर बहुत खुश हुए और उन्होंने गले मिलकर उनका अभिवादन किया। जस्टिन ने दिलजीत की टीम और क्रू से भी मुलाकात की और उन्होंने दिलजीत और उन्हें गायक की खास लाइन, “पंजाबी आ गए ओए” पर जयकारे लगवाए।
Nita Ambani ने हाथ जोड़कर कर पैपराजी से मांगी माफी, बोली- शादी का घर, माफ कर देना…
दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “विविधता 🇨🇦 की ताकत है। प्रधानमंत्री @justinpjtrudeau इतिहास बनते हुए देखने आए: हमने रोजर्स सेंटर की सारी टिकटें बेच दीं!” जस्टिन ने भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर यही वीडियो शेयर किया, साथ ही दिलजीत और उनकी क्रू के साथ तस्वीरों का एक और कैरोसेल पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने उस कैप्शन में लिखा, “रोजर्स सेंटर में रुककर @diljitdosanjh को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दीं। कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों की सारी टिकटें बेच सकता है। विविधता सिर्फ़ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।”
‘मंगल उत्सव’ में Shloka Mehta का जलवा, इस लुक में नई बहू राधिका को किया फेल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…