आजकल के लाइफस्टाइल में अनियमित खानपान और कम Physical Activity मोटापा, डायबिटीज, हाई बीपी जैसी कई बीमारियों को न्योता देती है। लॉन्ग वर्किंग ऑवर के बाद, लॉन्ग ड्राइव करो, और इसके बाद देह में इतनी जान नहीं रहती कि व्यायाम के लिए थोड़ा समय निकालें। बस फिर तो हालत ये रहती है कि थोड़ी देर आराम करें, फिर उठें खाना खाएं और सो जाएं।
बस यही दिनचर्या है जिसने हमारी लाइफ से फिजिकल एक्टिविटी को कम कर दिया है। हमने पैदल चलना छोड़ दिया है, सीढ़ियां चढ़ना कम हो गया है, खाने में फ्रूट्स-ग्रीन वेजिटेबल्स खोजने से भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में कुछ लोग तो स्ट्रेस को कम करने के लिए नशे के आदि भी हो चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी चीजें हमें कैसी-कैसी गंभीर बीमारियों की तरफ ले जा रही हैं।
(Physical Activity)
अमेरिका में हुई एक नई रिसर्च में पाया गया है कि अगर अमेरिकी लोग हर हफ्ते 5 घंटे माध्यम से गहन स्तर की शारीरिक गतिविधियां यानी फिजिकल एक्टिविटी करें तो, 46 हजार से अधिक कैंसर के मामलों से हर साल बचाया जा सकता है। इस रिसर्च को मेडिसिन एंड साइंस इन स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
इस रिसर्च से मिले डेटा अनुसार साल 2013 से 2016 के दौरान 30 साल या इससे अधिक आयु के 3 फीसद सभी प्रकार के कैंसर मरीजों में फिजिकल एक्टिविटी की कमी पाई गई थी। लेकिन महिलाओं (32,089 मामलों) में यह अनुपात पुरुषों (14,277 मामलों) के मुकाबले अधिक था।
अमेरिका के दक्षिणी राज्यों जैसे केंटुकी, वेस्ट वर्जीनिया, लूसियाना, टेनिसी और मिसीसिप्पी में महिलाओं में शारीरिक गतिविधियों में कमी और कैंसर होने में अधिकाधिक समानता पाई गई। जबकि पर्वतीय राज्यों उताह, मोंटाना, व्योमिंग, वाशिंगटन और विनकानसिन में महिलाओं में यह अनुपात कम पाया गया।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक यह पहला ऐसा शोध है जिसमें फिजिकल एक्टिविटी नहीं करने से कैंसर को जोड़ा गया है। उनका कहना है कि ऐसे कैंसरों में स्तन, गर्भाशय की परत का कैंसर, बृहदांत्र कैंसर, पेट का कैंसर, किडनी कैंसर आदि शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक प्रतिशत 16.9 पेट के कैंसर का है। सबसे कम 3.9 यूरेनरी ब्लैडर का कैंसर शामिल है।
(Physical Activity)
Read Also : How To Keep Teeth Healthy हेल्दी दांतों के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…