RRB/RRC Group D Recruitment 2021: भारतीय रेलवे देश में सबसे अधिक नौकरियां देने के लिए जानी जाती है। रेलवे में हर साल लाखों अभ्यर्थी नौकरियां पाते हैं, लेकिन रेलवे ने ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को करीब ढाई साल बीत जाने के बाद भी परीक्षा के आयोजन को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

RRB Group D FREE Mock Test

गौरतलब है कि रेलवे ने ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे, लेकिन ढाई साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अब ये अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन चला रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अभी तक परीक्षा नहीं होने से काफी निराश हैं और अब वे प्रतिदिन सोशल मीडिया पर इसके लिए आंदोलन चला रहे हैं।

Protest Against RRB/RRC Group D Recruitment 2021

अभ्यर्थी जल्द से जल्द परीक्षा करवाने की अपनी मांग को सही जगह पहुंचाने के लिए ट्वीटर, फेसबुक तथा अन्य सभी सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी बात रख रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांग के लिए किए जाने वाले ट्वीट्स में रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग किया जा रहा है और उनसे जल्द से जल्द इस परीक्षा का आयोजन करवाए जाने की मांग की जा रही है। अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे आंदोलन के बाद भी इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए इसी माह में परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस भर्ती के लिए परीक्षाएं NTPC भर्ती की तरह विभिन्न चरणों मे आयोजित की जा सकती है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।