इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
टीवी की दुनिया के कई शो ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलो दिमाग में बस जाते है। हाल ही में अभी सुपरहीरो शो शक्तिमान को लेकर काफी चर्चाएं है कि इस शो पर फिल्म बनाई जाएगी। बता दें ताजा जानकारी के अनुसार 90 के दशक के सुपरहीरो शो कैप्टन व्योम को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। बता दें कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस शो पर भी फिल्म बन सकती है।
कैप्टन व्योम को पांच पार्ट की वेब सीरीज में बनाने की तैयारी है
जानकारी के अनुसार, ब्रुइंग थोट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टीवी ने साल 1998 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुपरहीरो शो कैप्टन व्योम को पांच पार्ट की वेब सीरीज में बनाने की तैयारी कर रहा है। इस शो के बड़े पर्दे पर आने की जानकारी ट्रेंड एनालेटिक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर दी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कैप्टन व्योम आधुनिक अवतार में वापसी करने वाला है… कैप्टन व्योम 90 के दशक में केतन मेहता द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय टीवी शो एक आधुनिक अवतार में आने के लिए तैयार है… शक्तिमान निर्माता ब्रुइंग थॉट्स ने कोसमोस माया से रीमेक के अधिकारों को खरीद लिया है।
हॉलीवुड की तर्ज पर बनाना चाहते हैं शो
बता दें कि प्रोडक्शंन कंपनी बीटीपीएल की योजना ‘कैप्टन व्योम’ को हॉलीवुड साइंस-फाई स्पेस ड्रामा जैसा विकसित करने की है। वे इसे ‘स्टार ट्रेक’, ‘स्टार वार्स’ और ‘गार्डियंस आॅफ द गैलेक्सी’ सीरीज की तर्ज पर डेवलप करना चाहते हैं। चूंकि साइंस-फिक्शन सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट अभी तक भारतीय फिल्म निमार्ताओं द्वारा अछूता रहा है ऐसे में उम्मीद है कि इस क्षेत्र में जल्द ही कुछ बेहतर देखने को मिल सकता है।
कैप्टन व्योम की कहानी
इस साइंस एंड फिक्शन फिल्म की कहानी कैप्टन व्योम की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसको यूनिवर्स के 12 सबसे बडे खतरनाक अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा जाता है। इस सुपरहिट शो में एक्टर मिलिंद सोमन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया है। शो में मिलिंद सोमन के अलावा कार्तिक राणे, राहुल बोस और टॉम आॅल्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है।
मिलिंद सोमन करेंगे वापसी
आपको बता दें, कैप्टन व्योम के लिए भी कलाकारों की तलाश जारी है। जिसके लिए कई कलाकारों का आॅडिशन लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिलिंद सोमन ही इस सीरीज में अपना किरदार निभा सकते हैं। लेकिन अभी शो के किरदार को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग खत्म की, फोटोज शेयर कर रणबीर को लिखा खास मैसेज
ये भी पढ़े : मानुषी छिल्लर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद अब इस फिल्म में आएंगी नजर, जानें डिटेल
ये भी पढ़े : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जल्द करेंगी गोकुलधाम में एंट्री
ये भी पढ़े : शादी से पहले 850 साल पुराने मंदिर में पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने की पूजा, वायरल हुई तस्वीरें
ये भी पढ़े : साउथ स्टार राम चरण की पत्नी इस वजह से नहीं बनना चाहती मां, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube