Carry Dupatta in Every Way With These Styles : भारतीय परंपरा के अनुसार हर लड़की की पहली पसंद भारतीय परिधान ही होती है। चाहें कोई त्यौहार हो या शादी-ब्याह का मौका हो। इन मौकों पर कुर्ती, सूट या लहंगा हर महिला को भाता है। लेकिन हर जगह एक ही स्टाइल में कपड़े कैरी नहीं किए जा सकते। जैसे दुपट्टे को एक ही तरीके से कैरी करते-करते भी आप बोर हो गई हैं? अगर हां तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें।
दुपट्टे को आप पोंचू स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके लिए दुपट्टे को कंधों से गोलाई में पूरा लपेट लें। इसके बाद दुपट्टे के बाहरी छोर को अच्छी तरह से पिनअप कर लें, ताकि वो गिरे नहीं। इस स्टाइल को आप किसी भी कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्कार्फ स्टाइल में दुपट्टे गले में लपेट कर पहन सकती हैं। इसे आप टॉप या सूट के साथ पहन सकती हैं। इससे आपकी ड्रेस का फ्रंट भाग आसानी से दिखता है। इसके साथ ही इस तरह से दुपट्टा कैरी करने में आपको गले में कुछ पहनने की जरूरत महसूस नहीं होती ।
अगर आप लहंगे के साथ दुपट्टा पहन रही हैं तो इसे साड़ी स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए दुपट्टे के एक छोर को कमर की दाईं या बाईं ओर दबाएं। बाकी के दुपट्टे को पीछे से आगे लाते हुए पल्ले की तरह ड्रेप करें और एक साइड पिन से फिक्स करें।
पाकिस्तानी स्टाइल में दुपट्टा अनारकली सूट व शरारा के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके लिए दुपट्टे की प्लेटस बनाकर एक साईड पिन से फिक्स करके सिर पर ओढ़ लें। दुपट्टे के दूसरे छोर को कलाई में लपेटें।
आपने बहुत सी सेलेब्रिटीज को इस लुक में देखा होगा। यह स्टाइल ना केवल देखने में अच्छा लगता है बल्कि कैरी करने में आसान होता है। आप कुर्ती के साथ यह स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इसके लिए दुपट्टे को कंधों से लपेट लें और इसकी लंबाई को एडजस्ट कर लें। दुपट्टे की लंबाई दोनों तरफ से एक बराबर होनी चाहिए। अब एक बेल्ट को दुपट्टे के ऊपर से अपनी कमर पर बाँध लीजिए। बेल्ट का लूज एंड को पीछे की तरफ खोंस लें। अब दुपट्टे को कंधों पर थोड़ा सा एडजस्ट कर लें।
Carry Dupatta in Every Way With These Styles
Read Also : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…