India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता रोड पर मौजूद पोस्ट ऑफिस में हुए गबन घोटाले मामले में CBI जोधपुर की टीम लोगों के बयान और साइन वेरिफिकेशन के लिए नागौर पहुंच गई है। बता दें कि गबन में नागौर डाक अधीक्षक ने मेड़ता रोड के उपडाकपाल अधीक्षक के खिलाफ जोधपुर CBI में मामला दर्ज करवाया था।

जांच पड़ताल शुरु की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई 2024 में उजागर हुए नागौर पोस्ट ऑफिस घोटाले के मामले में जोधपुर से पहुंची CBI टीम ने गबन हुए रुपयों के पीड़ित खाताधारकों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बता दें कि मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस में उप डाकपाल मेहरुदीन ने 2 अगस्त 2022 से 19 अप्रैल 2024 तक 27 खाताधारकों के कुल 62 लाख 22 हजार 44 रुपए हड़प लिया साथ ही 10 लाख 14 हजार रुपये की घोटाला किया था।

2024 में यह पूरा मामला उजागर हुआ

जिसमे कुल 72 लाख 36 हजार 44 रुपये हड़पने का मामला सामने आया। आरोपी मेड़ता रोड के उप डाकपाल मेहरूदीन ने खाताधारकों की ओर से जमा और निकाले गए रुपये की राशि की पासबुक में तो एंट्री करा दी लेकिन खाताधारकों के खाते में जमा राशि का कोई भी ब्योरा नहीं है। इतना ही नहीं उप डाकपाल ने फर्जी रुपए निकालने का रुपए निकालने का प्रपत्र तैयार कर राशि को भी हड़प लिया।