Cash Will Reach Home on One Call From Bank : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्सों को अब हर छोटे काम के लिए एटीएम या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि बैंक खुद चलकर आपके पास आएगा। एसबीआई की इस सर्विस को डोर स्टैप बैंकिंग का नाम दिया गया है। डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा बेहद खास है। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को घर बैठे कैश डिलिवरी समेत अन्य कई सुविधाएं मिल जाती हैं।
डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो। अगर आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तब भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यही नहीं, अगर ज्वाइंट अकाउंट है, तब भी आप डोर स्टेप सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
एसबीआई की ये सुविधा सिर्फ दृष्टि बाधित व्यक्तियों सहित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग या अशक्त व्यक्ति के लिए उपलब्ध है। हालांकि इन लोगों को भी पहले अपने अकाउंट की केवाईसी करानी होगी, तभी वो इसके पात्र बन सकेंगे।
बता दें कि होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रजिस्टर्ड पते पर रहने वाले ग्राहक ही इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं।
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए पहले अपनी होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये कुछ ही मिनटों का प्रोसेस होता है, जो सिर्फ एक बार कराना होता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप घर बैठे-बैठे अपने अकाउंट में 20,000 रुपये तक जमा करने या निकालने का काम कर सकते हैं।
यानी सिर्फ एक कॉल पर बैंक खुद चलकर आपके दरवाजे पर आएगा। इतना ही नहीं, डोर स्टेप बैंकिंग में कस्टमर्स को चेकबुक, लाइफ सर्टिफिकेट, डिमांड ड्राफ्ट मंगाने या जमा कराने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Cash Will Reach Home on One Call From Bank
Also Read : यदि आप 45 वर्ष से अधिक हैं, तो यह हेल्थपोस्ट आपके लिए है…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…