Mukesh Chhabra Mother Passed Away: बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां कमला छाबड़ा का आज यानी 13 अप्रैल को निधन हो गाया। बता दे 14 अप्रैल को उनकी मां का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा में किया जाएगा। हालांकि उनकी मां का निधन कैसे हुआ, इसकी वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। मुकेश को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह मां के निधन पर रोते हुए नजर आए। इस दौरान फराह खान, दीपिका पादुकोण, अपारशक्ति खुराना और नूपुर सेनन जैसे कई सेलेब्स हॉस्पिटल पहुंचे।

मुकेश छाबड़ा की मां के निधन की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने मुकेश छाबड़ा की मां के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बड़े ही दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि मुकेश छाबड़ा की मां ने 13 अप्रैल को अपनी अंतिम सांस ली।

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के लिए की है कास्टिंग 

मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने सलमान, शाहरुख सहित कई फेमस सेलिब्रिटीज के लिए कास्टिंग की है। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के लिए उन्होंने कास्टिंग की है।

दिल बेचारा से डायरेक्शन में किया था डेब्यू 

इसके अलावा सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए भी मुकेश ने कास्टिंग की है। मुकेश छाबड़ा ने फिल्म दिल बेचारा से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। ये सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म थी।