इंडिया न्यूज, कोलकाता :

Asansol : कोयला तस्करी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की विशेष टीम ने आसनसोल और फरक्का में छापेमारी की। सीबीआई ने आसनसोल में ईसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। कोयला तस्करी की जांच की शुरुआत से ही यह सामने आया है कि कोयले तस्करी का जाल ईसीएल अधिकारियों के एक वर्ग और सीआईएसएफ जवानों के एक वर्ग के बीच फैला हुआ है।

आरोप है कि कोयला तस्करी के एक आरोपी अनूप मांझी उर्फ ​​लाला ने इन अधिकारियों और जवानों की मदद से अपना साम्राज्य खड़ा किया था। कोयला तस्करी में शामिल कई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीबीआई ने गुरुवार को आसनसोल और फरक्का में सीआईएसएफ और ईसीएल अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। घरों और दफ्तरों की तलाशी ली गई। सीबीआई जांच में कई अन्य ईसीएल अधिकारियों के नाम सामने आये हैं। धीरे-धीरे सभी के ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी।