इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वी बोर्ड का नतीजा जारी किया,पूरे देश में 94.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, 64,908 विद्यार्थियों को 95 % से अधिक अंक प्राप्त हुए वही 2,36,993 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए.

अगर पिछले सालो के तुलना में बात करे तो पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा है,साल 2019 में 17,61,078 छात्र परीक्षा में बैठे थे 16,04,428 छात्र पास हुए थे जो 91.10 प्रतिशत होता है,साल 2020 में 18,73,015 छात्र परीक्षा में बैठे थे 17,13,121 पास हुए थे जो 91.46 प्रतिशत होता है.

साल 2021 में 20,97,128 छात्र परीक्षा में बैठे थे 20,76,997 छात्र पास हुए थे जो 99.04 प्रतिशत होता है,वही इस साल 20,93,978 छात्र परीक्षा में बैठे और 19,76,668 छात्र पास हुए 94.40 प्रतिशत है.

इस साल के नीताजा को अगर क्षेत्र अनुसार देखे तो-

1.त्रिवेंद्रम क्षेत्र – 99.68 प्रतिशत

2.बेंगलुरु क्षेत्र- 99.22 प्रतिशत

3.चेन्नई क्षेत्र- 98.97 प्रतिशत

4.अजमेर क्षेत्र-98.14 प्रतिशत

5.पटना क्षेत्र -97.65 प्रतिशत

6.पुणे क्षेत्र-97.41 प्रतिशत

7.भुबनेश्वर क्षेत्र -96.46 प्रतिशत

8.पंचकूला क्षेत्र -96.33 प्रतिशत

9.नॉएडा क्षेत्र-96.08 प्रतिशत

10.चंडीगढ़ क्षेत्र-95.38 प्रतिशत

11.प्रयागराज क्षेत्र-94.74 प्रतिशत

12.देहरादून क्षेत्र-93.43 प्रतिशत

13.भोपाल क्षेत्र-93.33 प्रतिशत

14.दिल्ली ईस्ट क्षेत्र-86.96 प्रतिशत

15.दिल्ली वेस्ट क्षेत्र-85.94 प्रतिशत

16.गुवाहाटी क्षेत्र- 82.23 प्रतिशत

सीबीएसई 10वी की परीक्षा इस साल 26 अप्रैल से लेकर 24 मई तक आयोजित की गई थी.