India News(इंडिया न्यूज), CBSE News, नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा ऐलान किया. अब तक केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही सीबीएसई की पढ़ाई होती थी. लेकिन अब मंत्रालय ने बड़ा बदलाव का फैसला लिया है. अब स्कूलों में 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई होगी.
- 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई
- 28 हजार स्कूलों को एडवाइजरी
- शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला
स्कूलों को एडवाइजरी जारी
खबरों के अनुसार, स्कूल शिक्षा और साक्षरता सचिव संजय कुमार के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक पांचवीं तक के बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही पढ़ाया जाना चाहिए और इस बार नए पाठ्यक्रम के मुताबिक ये फैसला लिया गया है कि एनसीईआरटी हिन्दी और अंग्रेजी के साथ ही 22 भारतीय भाषाओं में किताबों को छापे.
आगे उन्होंने कहा कि ये भाषाएं भारत के संविधान अनुच्छेद 8 में हैं. सीबीएसई (CBSE) ने भी अपने सभी 28 हजार स्कूलों को एडवाइजरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल्स