इंडिया न्यूज, भोपाल:
भोपाल के टीटी नगर थाने में एक अपराधी के साथ बर्थ-डे मनाना टीआई को महंगा पड़ गया। पहले अपराधी से केक कटवाया गया, तालियां बजवाई गई बाद में टीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। दरअसल, शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीआई शैलेंद्र शर्मा अपराधी के साथ बर्थडे मना रहे थे। इस दौरान केक भी काटा गया। वीडियो में शैलेंद्र थाली भी बजा रहे हैं और बदमाशों के साथ हंस-हंसकर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद अपने हाथ से आरोपी को केक भी खिलाया। लेकिन जैसे ही मामला एसपी के संज्ञान में आया तो टीआई शैलेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, 2 दिन पहले टीआई शैलेंद्र की भाजपा नेता से देर रात डीजे न बजाने को लेकर नोक झोक हुई थी। डीजे भाजपा नेता के दोस्त गोविंद कुशवाह के जन्मदिन पर बजाया जा रहा था। इसके बाद भाजपा नेता टीआई को थाने से हटाने के लिए बड़े नेताओं पर दबाव बनाने लगे। दबाव में आकर टीआई ने आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्त से थाने में ही केक कटवा दिया। इसके कुछ देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में टीआई का कहना है कि उन्हें आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं थी, वहीं भाजपा नेता ही केक लेकर आए थे।