केंद्र ने लॉन्च किया कोविन एपीआई App , कंपनियां मोबाइल नंबर से जान लेंगी कर्मचारी को टीका लगा है या नहीं
किसी के कोरोना टीकाकरण की स्थिति जानने के लिए कोविन पोर्टल ने एपीआई को किया लॉन्च है। एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) ह्यअपने ग्राहक के टीकाकरण की स्थिति को जानें या केवाईसी-वीएस (वैक्सीनेटेड स्टेटस) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यदि कोई कंपनी सर्टिफिकेट के बजाय सिर्फ यह देखना चाहे कि उसके कर्मचारी, साथियों या ग्राहकों को कितने डोज लगे हैं, या उनका वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं, तो इसके लिए एपीआई होगा मददगार।

ईस तरह करेगा एपीआई र्वक

कंपनी के पास मौजूद एपीआई पर व्यक्ति का मोबाइल नंबर व नाम डालने के बाद होगा, व्यक्ति को ओटीपी मिलेगा। यह ओटीपी एपीआई में डालना होगा। साथ ही कोविन पोर्टल सत्यापन करने वाले संस्थान को व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति संबंधी उत्तर भेजेगा।
इनमें से आएगा एक मेसेज

  • The person has not been vaccinated.
  • Partially vaccinated.
  • It is completely completed.

The answer will be digitally signed.     

Connect With Us:- Twitter Facebook