भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटग्राम हो रहा है। बता दें सीरीज हार चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ताजा अपडेट के अनुसार कोहली और ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। किशन तेजी से रन बना रहे हैं, जबकि विराट एक छोर संभालकर खेल रहे हैं।