India News (इंडिया न्यूज), CG Election 2023 : देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है की किसी भी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर स्टाफ और प्रबंधन पूर्णतः महिला कर्मियों द्वारा किया गया हो। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर के सभी मतदान केंद्रों पर स्टाफ और प्रबंधन का काम महिला कर्मियों द्वारा, किया गया है। वहीं यह जानकारी बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की है।

निर्वाचन क्षेत्र में 1046 महिलाओं को तैनात किया गया

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा कहा गया कि निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित 201 मतदान केंद्रों पर 1046 महिलाओं को तैनात किया गया था। वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि इससे अधिक समावेशी चुनावों के लिए मतदाता, विशेष रूप से महिला और तीसरे लिंग के मतदाता को आराम साथ ही सुरक्षा की भावना प्रदान की मिलती है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हुआ

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की सत्तर विधानसभा सीटों पर बीते शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ, जबकि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। वहीं बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।

Also Read :