India News (इंडिया न्यूज), CG Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ में राज्योत्सव 2024 के अवसर पर कबीरधाम जिले के तीन लोग विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित किए जाएंगे। यह पहली बार है जब कबीरधाम जिले से तीन लोगों का चयन राज्य अलंकरण के लिए हुआ है। यह सम्मान उन्हें 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में मिलेगा, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उन्हें सम्मानित करेंगे।
छोटी मेहरा में जीता गोल्ड मेडल
छोटे कद की खिलाड़ी छोटी मेहरा, जो 4 फीट से कम लंबाई की हैं, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल क्षमता का लोहा मनवाया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित 5वीं ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 14 मीटर चक्र फेंक कर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 16 देशों के खिलाड़ियों को हराया। इसके अलावा, उन्होंने चक्र फेंक में दो और पदक भी जीते हैं।
अदिती कश्यप को पहले भी मिल चुके है कोई पुरस्कार
कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अदिती कश्यप को “वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार” से नवाजा जाएगा। अदिती कश्यप, जो पालीगुढ़ा की रहने वाली हैं, एक गृहिणी और किसान हैं। उन्हें 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कृषि कर्मण अवार्ड मिला था और इसके अलावा कई राज्य स्तर के पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
शिवकुमार चंद्रवंशी बैगन की एक खास प्रजाति को करते है संरक्षित
कृषि क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शिवकुमार चंद्रवंशी को “डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान” मिलेगा। वे कवर्धा के कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े हुए हैं और बैगन की एक खास प्रजाति को संरक्षित करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्हें 2017 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा कृषक पुरस्कार और एक लाख रुपए का इनाम भी मिल चुका है। इन तीनों की सफलता न केवल कबीरधाम जिले, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
CG Traffic Police: नो पार्किंग पर यातायात पुलिस की कड़ी कार्रवाई, वाहनों और ट्रकों पर लगाई धाराएं